कांकेर जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन के लिए हुआ पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक

कांकेर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 30 सितंबर 2023,
जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन के लिए पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक के सिलसिले में सर्किट हाउस में बैठक आहुत की गई। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री " भूपेश बघेलl " के द्वारा भेंट - मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की मांग को गंभीरता से लेते हुए तत्काल 20 लाख रुपए स्वीकृत किये गये, लेकिन शहर के बीच जमीन व पार्किंग नहीं मिलने के कारण पत्रकारों का दल कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर से मिलने से लिखित आवेदन पर विचार करते हुए कहा गया कि" 20 लाख रुपए मुख्यमंत्री जी ने जो दिया है पत्रकार भवन के लिए वह वापस ना चल दिए हैं। इसलिए कचहरी परिसर में पुराने तहसील कार्यालय या फिर जनपद पंचायत कार्यालय को आबंटित किया जा सकता है "....!
 संवेदनशील कलेक्टर ने तत्काल SDM को निर्देश दिया कि ..." पत्रकारों के साथ जा कर बताये भवन को देख लो और फिर देखिए क्या हो सकता है ''..और पत्रकारों का दल संबंधित अधिकारी के साथ जा कर भवन का अवलोकन करवा तो दिया है लेकिन राजनीति रोडा़ ना आया तो ...,, जल्द होगा सर्व सुविधायुक्त पत्रकार भवन।
" अनुराग उपाध्याय "
        कांकेर