बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 15 सितंबर 2023,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अपने गृहग्राम बालपुर से मोहतरा तक और ग्राम भिनोदी से रामभाठा तक और ग्राम ठरकपुर से नकटीडीह,सालिहाघाट से चिकनीडीह एवं बेलडूला से तेंदुदरहा व ग्राम पवनी से खजरी तक बनने वाले सड़क के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने ने कहा बिलाईगढ़ क्षेत्र में पक्की सड़कों का जाल बिछने वाला है। जिसके लिए भूपेश सरकार ने राशि देने में कोई कमी नहीं की है। लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग था जर्जर सड़क को नवनिर्माण के लिए जिसके राशि स्वीकृति होने पर समस्त ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सड़क निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में उक्त सभी ग्राम पंचायत के सरपंच,पंच गण सहित ग्रामवासी और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण व जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।