सरायपाली विधानसभा में संकल्प शिविर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए युवा कांग्रेस नेता शत्रुधन चेलक

सरायपाली (छत्तीसगढ़ महिमा)।15 सितंबर 2023, सरायपाली विधानसभा में संकल्प शिविर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दीपक बैज सहित कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता गण सरायपाली के जनता के साथ युवा कांग्रेस नेता शत्रुघ्न चेलक विधानसभा सभा के प्रथम उम्मीदवार पहुंच कर शामिल हुए। जिसमे उन्होंने युवा साथी और बुजुर्ग माँ समान महिलाओ से विस्तृत चर्चा किया। श्री चेलक ने कहा कि  अब की बार युवा उम्मीदवार सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में होने की बात कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़िया औलाम्पिक खेल भूपेश सरकार की योजना से रूबरू कराया गया। जिसमे फिर से कांग्रेस सरकार बनाने की जोश दिखा अब की बार फिर सरायपाली में कांग्रेस विधायक बनाने का उत्साह जनता के बिच देखने को मिला शत्रुघ्न चेलक ने कहा यदि मुझे कही सरायपाली से टिकिट मिलता है तो मैं जनता की बीच में 24 घंटा सेवा दूंगा तथा प्रत्येक गाँव में भरपूर विकास करूंगा हर जनता की मांग को पूरा करूंगा तथा सभी ग्रामवासी को ख़ुश रखने की पूर्ण कोशिश करूँगा।
आप सभी क्षेत्रवासियों की आशीर्वाद जन सेवा के लिए आवश्यक हैं सभी लोगों से मेरा स्नेह प्रेम जन सहयोग बना रहे। मैं क्षेत्र के सर्व समाज के लोगो और गुरुजनो को हमेशा सम्मान दूंगा और सबको साथ लेकर चलूँगा।