श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने बरमकेला के कपरतुंगा में नवनिर्मित नवीन भवन का किया लोकार्पण

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 सितंबर 2023,बरमकेला के कपरतुंगा में नवनिर्मित नवीन भवन का उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण ने विधिवत फीता काट कर लोकार्पण कर क्षेत्र वासियों को सौगात दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि नवीन भवन बनने से क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिलेगी साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिलेगा। समस्त ग्राम व क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामना देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त कांग्रेस परिवार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण और जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।