जन चौपाल में राशन दुकान,विद्युतीकरण और पाठशाला में अहाता निर्माण सहित अन्य समस्याओं के लिए नागरिकों ने कलेक्टर को दिया आवेदन

रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 04 सितम्बर 2023, कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा लगाए गए जन चौपाल में 42 आवेदन प्राप्त हुए। यह कलेक्टोरेट परिसर स्थित कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित हुई। इसमें गांव विद्युतीकरण,आदर्श पाठशाला में अहाता निर्माण सहित अन्य आवेदन शामिल थे। डॉ.भुरे ने जनचौपाल में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं नियमानुसार त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। जनचौपाल में बिपिन बिहारी वार्ड - 64 के निवासियों ने बताया कि उनके वार्ड में शासकीय उचित मूल्य की एक ही दुकान है। जिसके कारण वहां कार्डधारियों को एक ही दुकान में पर निर्भर है। उन्हें घंटो अपने कार्य को बाधित कर लम्बी लाईन लगानी पडती है। उन्होंने वार्ड में एक अन्य शासकीय उचित मूल्य की नई दुकान खुलवाने आग्रह किया।  
राजधानी के रमण मंदिर वार्ड क्रमांक -14 निवासी अमर दास टंडन ने बताया कि अमृत मिशन नल जल योजना के तहत खुदाई करने पश्चात सड़क की मरम्मत नही की गई है जिसके कारण उन्हें आने जाने में परेशानी हो रही है। सुरेश दीवान ने ग्राम अकोली में विद्युत संबंधी विभिन्न कार्य कराने और सोलर एलईडी को सुधरवाने,गोबरा नवापारा निवासी श्रीमती चमेली सिंह ने टू-जी टाईप शासकीय आवास का आबंटन कराने,डगनिया निवासी रेखा गावंढे़ के उनकी जमीन पर अवैध भवन निर्माण पर कार्यवाही करने का आग्रह किया। वहीं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड निवासी श्रीमती वर्षा डेनियल ने आर्थिक सहायता एवं रोजगार उपलब्ध कराने आवेदन दिया।
इसी प्रकार सुश्री अलीसा लालानी ने परिवर्तित भूमि का रिकार्ड ऑनलाईन दुरूस्त कराने, ग्राम हिरमी निवासी गणेश राम साहू ने नक्शा दुरूस्तीकरण करवाने आग्रह किया। साथ ही ग्राम पंचायत भंडहा निवासी जानकी ध्रुव द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने आवेदन दिया। वहीं खरोरा निवासी कमल बांधे ने इंदिरा आवास योजना के तहत बने मकान में पटवारी कार्यालय संचालित करने की शिकायत की। ग्राम पंचायत कुर्रा के सरपंच रविशंकर वर्मा ने आदर्श प्रा.शाला के छत की मरम्मत एवं स्कूल परिसर में खेल ग्राउंड की अपूर्ण अहाता को पूर्ण करने का आग्रह किया।