जिला गठन की प्रथम वर्षगांठ एवं जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक कार्यक्रम सारंगढ़ में संपन्न

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 अगस्त 2023, खेलभाठा मैदान सारंगढ़ में आयोजित जिला गठन की प्रथम वर्षगांठ एवं जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक कार्यक्रम में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक  चन्द्रदेव राय के साथ श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन शामिल हुए।
उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में पूजा अर्चना कर उपस्थित गणमान्य जन स्कूली बच्चों अधिकारी कर्मचारीयों को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के 1 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर एक दूसरे को खिलायें और बधाई व शुभकामना दिए साथ ही समस्त जिलेवासियों का जिला बनने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आभार प्रकट कर सभी से आशीर्वाद ली और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पहुंचे जिला स्तर के प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जनपद पंचायत सारंगढ़ अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, कलेक्टर, एस.पी., एसडीएम,सीईओ, डीईओ एवं समस्त अधिकारी,कर्मचारी गणमान्य जन जनप्रतिनिधि गण व कांग्रेस पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।