प्राथमिक शाला स्कूल पलाडीकला में जल भराव से छात्र छात्राओं को हो रही आवागमन की परेशानी

सक्ती (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 सितंबर 2023,
नवीन जिला सक्ती के ग्राम पंचायत पलाडीकला के प्राथमिक शाला स्कूल का हालात बद से बत्तर बन गया है। स्कूल भवन के आगे पीछे बारिश की पानी अधिक भरने से तालाब जैसे बन गया हैं। छात्र छात्राओं को आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा बारिश के पूर्व स्कूल की आगे पीछे गड्डे स्थानों को समतलीकरण कार्य नहीं कराया गया हैं। जिस कारण हमेशा बारिश के दौरान कीचड़ पानी में अनेकों समस्याओं से जूझते आ रहे हैं छात्र छात्रा। जमीनी हकीकत तस्वीर स्वयं बयां कर रहे हैं।