खिलावन साहू पूर्व विधायक गांव पलाड़ीकला पहुंच लोगों से भेंट मुलाकात कर जन समस्याओं को जाना

सक्ती (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 सितंबर 2023,
 नवीन जिला सक्ती के पूर्व विधायक खिलावन साहू ने ग्राम पलाड़ीकला पहुंच कर गांव वालों की हाल चाल पूछ कर खबर लिया। उन्होंने गांव में क्या परेशानी है किस चीज की आवश्यकता है इस सब को देखते हुए अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष कर सफलता हासिल करने की बात कही। जनहित कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा कर सभी को उद्बोधन देते हुए गांव के नागरिकों को जागरूक किया। इस दौरान गांव के महिलाएं पुरुष युवा ग्राम वासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।