रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 सितंबर 2023,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के 38546.50 लाख रूपये के 690 कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण/भूमिपूजन किया। इसमें 475 लोकार्पण के कार्य जिसकी लागत 16324.17 लाख रूपये और 215 भूमिपूजन के कार्य जिसकी लागत 22222.33 लाख है। इसमें रायपुर जिले के सभी विधानसभा के कार्य शामिल हैं। इस अवसर धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।