मुख्यमंत्री ने रायपुर में आयोजित मिनीमाता स्मृति दिवस कार्यक्रम में किया 'नवा बिहान' पुस्तक का विमोचन

रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 12 अगस्त 2023,
शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित मिनीमाता स्मृति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि,अध्यक्षता डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन,विशिष्ट अतिथि राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष व संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया, के.पी.खाण्डे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग, डॉ.जे.आर सोनी महासचिव गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी,सुन्दर लाल जोगी उपाध्यक्ष गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, महंतराम सुंदर दास अध्यक्ष गौ सेवा आयोग,चेतन चंदेल प्रवक्ता गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं छत्तीसगढ़ के कोने - कोने से आए समाज प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद गुरुमाता ममतामयी मिनीमाता जी की 11 अगस्त को पुण्यतिथि मनाया गया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए अतिथियों के द्वारा बारी - बारी से मिनीमाता जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा साहित्कार गणेश्वर आजाद 'गॅंवईंहा' जी के द्वारा लिखित पुस्तक *नवा बिहान* में गांव की मिट्टी, किसान,खेती किसानी,शिक्षा व महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाल विमोचन किया गया। इस विमोचन के शुभ अवसर पर धंसराज टण्डन जिला अध्यक्ष सर्व अनु.जाति वर्ग कोण्डागांव एवं अन्य प्रबुद्धजन के द्वारा शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया गया। जिसमें राजेंद्र कुमार वर्मा, रुपेन्द्र कुमार भारद्वाज,शंभूलाल नेताम,संतूराम प्रभाकर,शिवकुमार नाग, अर्जुन मरकाम,महेंद्र सिंह जालान,लाल दास मनहर,रामायण पात्रे,चन्द्रपाल साहू,राजकुमार आवड़े, दिनेश कश्यप,प्रशांत जांगड़े,लक्ष्मण जांगड़े,लक्ष्मीनाथ सोनवानी,चन्द्रेश चतुर्वेदी,शानू मारकण्ड़े,विशाल बंजारे आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।