भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक मिनीमाता की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए


डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 12 अगस्त 2023,
भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी में अविभाजित मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद गुरू माता ममतामयी मिनीमाता जी की पुण्यतिथि 11 अगस्त पर उनकी प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मिनीमाता जी सद विचारों समाज सेवा तथा जन कल्याणकारी कार्यों को याद कर उन्हें नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और जन प्रतिनिधि और देवरी के ग्राम वासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।