प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिर्री में नवीन भवन,महिला पुरुष शौचालय व आहता निर्माण जरूरी छात्र छात्राओं शिक्षक ग्रामीण जन ने बताई समस्या

पामगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 अगस्त 2023, जिला जांजगीर- चांपा के विधान सभा क्षेत्र पामगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिर्री में आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर वहां के सरपंच श्रीमती कल्पना मनोज लहरे,शिक्षक, छात्र छात्राओं, ग्रामीण जनों ने प्रेस को बताया कि प्राथमिक शाला जूनाडीह में छात्र छात्राओं की अध्ययनरत कक्ष नवीन अतिरिक्त भवन और छात्र छात्राओं शिक्षक के लिए महिला पुरुष शौचालय निर्माण कार्य करने की जरूरत है। उसी तरह प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय दोनों एक साथ लगे हुए हैं जहां 02 अतिरिक्त नवीन भवन और शौचालय निर्माण के साथ स्कूल की आहता निर्माण कार्य कराने की अत्यंत आवश्यकता हैं। जिस संबंध में सरपंच के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन व शिक्षा मंत्री,मुख्यमंत्री,जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा व्यवस्था की यहां की गतिविधियों समस्याओं को कई बार अवगत कराया जा चुका हैं।
जिसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं जर्जर हालत में तब्दील अव्यवस्थाओं की बीच स्कूल चल रहे हैं एक तरफ शासन प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कही अच्छे प्रयास किया जा रहा है तो कहीं कोई सुध नहीं ली जा रही हैं। सरपंच द्वारा अपने ग्राम पंचायत में संचालित शिक्षा के मंदिर को अच्छे से सवरने में कोई कसर नहीं छोड़ जा रहा हैं।
मांग पत्र विभागीय अधिकारियों जन प्रतिनिधियों को अव्यवस्थाओं को लेकर अवगत करा शीघ्र आवश्यक कार्यों को पूरा करने राशि स्वीकृत कराने की प्रयास किया जाता रहा हैं।