कसडोल में बिलाईगढ़ विधायक कार्यालय का संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया शुभारंभ

कसडोल (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 अगस्त 2023, बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के द्वारा नगर पंचायत कसडोल में बिलाईगढ़ विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।  बिलाईगढ़ विधानसभा में कसडोल ब्लॉक में 71 ग्राम पंचायत शामिल है। इन ग्राम पंचायतों के लोगों के समस्याओं के समाधान के लिए नगर पंचायत कसडोल के पीछे में विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया गया। सप्ताह में दो से तीन दिन बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय कसडोल के विधायक कार्यालय में उपस्थित होकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे ।