फुलझर ब्लड फाउंडेशन ने 44 यूनिट रक्तदान कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

सराइपाली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 अगस्त 2023,
वैसे तो सरायपाली ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के साथ पूरे भारत में काफी चर्चित है फुलझर फाउंडेशन आज इनका एक मिशन भी चल रहा है “हर घर रक्तदाता - घर घर रक्तदाता” जिसमे वह सफल होते आ रहे हैं। 
बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सरायपाली क्षेत्र के अधिकतर गांवों में फुलझर फाउंडेशन के रक्तदाता है, जिसमे कभी भी रक्त की जरूरत होने पर देर न करते हुए तुरंत सामर्थ ब्लड बैंक सरायपाली पहुंच कर रक्तदान कराते हैं। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर क्षेत्र में रक्त की कमी को देखते हुए फाउंडेशन के संचालकों ने विचार कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 44 यूनिट रक्तदान हुआ,साथ ही संस्थापक लोकनाथ पटेल ने कहा हमारे बसना,सरायपाली,और सारंगढ़ में बहुत से ऐसे हॉस्पिटल है जहां मरीजों की संख्या ज्यादा हैं, वही संरक्षक प्रवीन प्रधान द्वारा रक्तदान शिविर करने का विचार बनाया और सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित कर सम्मान के साथ हमारे संस्था से जुड़कर लोगो की मदद करने की अपील किया। फाउंडेशन के अधिकतर संचालक सदस्य रक्तदान शिविर में भाग लिए और हमेशा की तरह उनका प्रयास जो रहता हैं लोगो को जागरूक करना ताकि मन में जो डर और रक्तदान के प्रति गलत भावना है वो स्पष्ट हो। अंत में अध्यक्ष एवं सचिव तरुण बारीक एवं शुभम साहू सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए। रक्तदान में संचालक सदस्य - सुनील नायक, दुर्गेश नायक, तनय साहू, चुम्मन माँझी, तेजकुमार ठाकुर, विश्वामित्र जैसवाल, अनुरोध चौहान, खिरसागर पटेल, अजीत प्रधान, प्रियरंजन दास, अजय जगत जीतेश साहू, ब्रजेश पटेल, आस पास के रक्तदाता सुभाष नायक, उमाचरण पटेल, श्यामलाल पटेल, सूरज कुमार, इंद्रजीत पटेल, खगेश्वर पटेल, नावेल खान, सुंदर हैदर, मोहम्मद लियाकत, निखिल बंछोर, ऋतिक, अजीत, तनुसिंह, जागेश्वर, चंदन, कुलदीप, सत्या , राकेश, डॉली , खगेश्वर, सूरज, अमन, राकेश दास, राकेश प्रधान, चंदन मेहेर, चक्रधर, दिनेश हेमचंद, पूनम जैन, बलराम, यशपाल, दीपक, पवन, सुन्दर डडसेना, श्रीकांत, दुष्यंत, मनोज, राहुल, राव यादव, विनय, शामिल रहें ।