आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 अगस्त 2023,
डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन अपने क्षेत्र के विकास खंड आरंग के ग्राम गुल्लू में राज्य शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत आरंग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के विजेताओं और प्रतिभागियों को मंत्री डॉ. डहरिया ने बधाई एवं शुभकामनाएं आयोजन समिति सदस्यों को शानदार आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।