केबिनेट मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आरंग विधान सभा से की दोबारा दावेदारी

 आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 अगस्त 2023,
सावन के सप्तम सोमवार नाग पंचमी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आरंग स्थित बागेश्वर नाथ महादेव मंदिर में  विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं की ऐतिहासिक भीड़ एवं उपस्थिति में राजीव भवन आरंग पहुंच कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू को आरंग से विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उमंग एवं उत्साह का वातावरण देखा गया।