भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 अगस्त 2023,
सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला के शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू )से स्लम बस्तियों के लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण और इलाज आसान हुआ है। शहरी झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जाँच-उपचार दवा का लाभ और बेहतर ,सरल तरीके से मिलने लगा है। इसके लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाईल मेडीकल यूनिट वाहन नगर पंचायत भटगांव को आज मिल रहा है। ब्लॉक के स्लम इलाके में रहने वाले लोग अब इन मोबाईल मेडीकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना विभिन्न प्रकार के बीमारियों का इलाज कराएंगे साथ ही यहाँ से दवा दवाई और 41 तरह के टेस्ट भी फ्री मुफ्त में कराएंगे,इनमें खून ,मल,मूत्र,थूक,टी बी ,थायराइड, मलेरिया, टायफाइड, की जांच कुशल लैब टेक्नीशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है। संसदीय छ.ग.शासन एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर शहर की स्लम बस्ती में पीड़ितों के उपचार के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि शहर में मोबाइल मेडिकल यूनिट आने से स्वास्थ्य शिविर की संख्या में निरन्तर इजाफा होगा। अब यहाँ की स्लम बस्तियों के मरीजों को मुफ्त जांच उपचार और दवा की सुविधा और बेहतर तरीके से मिलेगी ।आधुनिक उपकरणों से सुस्सजित मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं।इस यूनीट में एम बी बी एस डॉक्टर शहर की स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं देगी। 01नवम्बर 2020 को हुई थी योजना की सुरुवात राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2020 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की सुरुवात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। इस शुभारंभ के अवसर पर नगर पंचायत भटगांव के नगर उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे सहित पाषर्दगढ़ एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।