
गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 अगस्त 2023,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी सोनाखान सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटिल के नेतृत्व में कार्यवाही किया गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चौकी में आ कर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत दिनांक 11.08.2023 के दोपहर 03.10 समय पर हाई स्कूल सोनाखान के पास से पिडिता नाबालिग लड़की को आरोपी मनीष कुमार देवदास साकिन महकम एवं विधि से संघर्षरत अपचारी बालक द्वारा अपने मोटरसाइकिल पर डरा धमका जबरदस्ती बैठा कर अपने साथ अपने घर ले जा कर कमरे अंदर बंद कर देना व कमरे अंदर से निकलने नहीं देकर प्रताड़ित करना बताया। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 444/23 धारा 365,342,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जा कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल CG04 KS 3109 हीरो पैशन प्रो.आरोपी मनीष कुमार देवदास से जप्त किया गया। आरोपी मनीष कुमार देवदास पिता शरद लाल देवदास उम्र 23 वर्ष साकिन महकम चौकी सोनाखान एवं विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल एवं बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कसडोल निरीक्षक लखेश कुमार केवट के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पाटिल, प्रधान आरक्षक महेंद्र जोगी सहित सोनाखान पुलिस चौकी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।