डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 अगस्त 2023, भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने अपने क्षेत्र में गत दिनों ग्राम चैतुखपरी में स्वर्गीय पुनीत विश्वकर्मा के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनके परिजनों को मिल कर दुखद समय में अपनी संवेदना प्रगट करते हुए 10,000/- रूपए आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान मंडी अध्यक्ष मुरली वर्मा,जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा,उमाशंकर वर्मा,गौकरण वर्मा व ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।