ग्राम झगरहट्टा के तुकेश्वर साहू ने 5 वी बार रक्तदान किया


                           
मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 31 अगस्त 2023,
ग्राम चातरखार निवासी श्रीमती सरिता बाई पति लखनलाल साहू उम्र 60 वर्ष कुछ दिनो से तबियत खराब हैं। जिसका इलाज बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं। श्रीमति सरिता बाई साहू को 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ा।परिजनो ने आसपास एवम सोशल मीडिया में  ढूढने का प्रयास किया। सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र युवा मंच मुंगेली महामंत्री तुकेश्वर साहू को पता चला तो उन्होंने तत्काल अपने ग्राम झगरहट्टा से 60 किलोमीटर दूरी तय कर बिलासपुर पहुंचकर 1 यूनिट ब्लड डोनेट किया। तुकेश्वर साहू ने बताया छात्र युवा मंच में जुड़ने के बाद मुझे पता चला की बहुत से व्यक्ति को बल्ड की आवश्यकता होती हैं लेकिन रक्त नहीं मिलने के कारण कइयों ने जान से हाथ धो लिया है। इस तकलीफ को देखकर मेरे मन में रक्तदान करने का संकल्प लिया हूं ये मेरा 5 वी बार रक्तदान हैं। युवाओं को कहना चाहूंगा यदि रक्तदान करने का अवसर मिल रहा हैं तो अवश्य करे पुन्य का काम हैं। साथ में छात्र युवा मंच अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, चुरामणि साहू व रिश्तेदार उपस्थित रहे।