श्रीमती रंभा खिलाड़ी की दशगात्र में शामिल होकर मंत्री डॉ डहरिया ने श्रद्धांजलि अर्पित किया


 रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 31 अगस्त 2023,
गत दिनों 22 अगस्त को अशोक कुमार घृतलहरे की सास श्रीमती रंभा खिलाड़ी का निधन हो गया जिनका दशगात्र व शांति सभा कार्यक्रम गत दिनों 29 अगस्त  को रायपुर स्थित झूलेलाल धाम कटोरा तालाब में रखा गया। दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने परिवार जनों को अपनी संवेदनाएं प्रकट की। 

इस कार्यक्रम में परिवार जनों के साथ समाज के प्रमुख गण भी इस दुख के घड़ी में शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने एवं अपनी संवेदनाएं प्रकट करने बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसी कड़ी में मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर स्वर्गीय श्रीमती रंभा खिलाड़ी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार जनों को अपनी संवेदनाएं प्रकट किए।