ग्राम पंचायत लोहड़िया के गौठान में मनाया गया हरेली पर्व उत्सव

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 जुलाई 2023,
जिला मुंगेली के ग्राम पंचायत लोहड़िया (रामपुर)
 के गौठान में आयोजित हरेली तिहार उत्सव मनाया गया। जिसमें श्रीमती मीनाराज लहरे ग्राम पंचायत लोहड़िया, सीईओ प्रीति पवार,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी चन्द्राकर, उपाध्याय संजीव बनर्जी, सरपंच प्रतिनिधि राजेश लहरे, गौठान अध्यक्ष महावीर साहू, पंचगण, सचिव राजेश साहू एवं समस्त ग्राम वासियों अधिक संख्या में शामिल रहे।