मुंगेली में हरेली पर्व पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ में शामिल हुए: गुरू रूद्रकुमार

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)।18 जुलाई 2023,
हरेली तिहार के अवसर पर मुंगेली जिले के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ कार्यक्रम में गुरू रूद्रकुमार जिले के प्रभारी मंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस मौके पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक सभी वर्ग शामिल हुए और त्योहार के साथ खेल को लेकर सभी में उत्साह देखने मिला। इसके साथ ही स्टेडियम में ही सामाजिक प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास और सर्व समाज के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान 20 से ज़्यादा की संख्या में युवाओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया। सभी को।मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने शुभकामनाएं दी। प्रदेश में त्योहारों की रौनक हर जगह देखने मिल रही है। हमने भी कंचा खेला और गेड़ी भी चढ़े। हरेली तिहार के एक बार फिर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और जन प्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।