पुरुषोत्तमपुर में छत्तीसगढ़िया खेल ओलम्पिक का भव्य आयोजन

बसना (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 जुलाई 2023, बसना विकास खंड के पुरुषोत्तमपुर पंचायत में पंचायत स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पदुम लाल पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी। संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति, खान-पान, तीज-त्यौहार को सहेजने और संवारने का काम कर रही है। इसके अलावा  छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भी हो रहा है। यह हमारी नई पीढ़ी को हमारे पुरखों की विरासत से परिचित कराने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से हमारे पारंपरिक खेलों को नयी पहचान मिली है। इस परम्परिक खेल में कबड्डी, खो - खो, फुगड़ी, रस्सी खींच, बिल्लस, गेड़ी दौड़, इत्यादि खेलो का रंगारंग आयोजन हुआ। विजयी खिलाड़ी चनाट सेक्टर में अपना जौहर दिखाएंगे। इस खेल में गंगाधर प्रसाद द्विवेदी, मनोज नायक जितेन्द्र नाग, रुपलता कुर्रे, प्रेमलाल अध्यक्ष राजीव युआ क्लब मितान, कलपराम, आत्माराम सिदार, त्रिभुवननाथ चौहान, सुरेश साहू,एवं अन्य ग्रामीणो का खूब सहयोग रहा।