छत्तीसगढ़ विधानसभा “उत्कृष्टता अलंकरण, विदाई समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम” आयोजन संपन्न

आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 जुलाई 2023, छत्तीसगढ़ विधानसभा में “उत्कृष्टता अलंकरण एवं विदाई समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। सत्तापक्ष व विपक्ष के सहयोग से पंचम विधान सभा के 17 वॉ सत्र का समापन हुआ। 
कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया एवं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के आतिथ्य में सभी विधानसभा सदस्यों को पंचम विधानसभा के अंतिम सत्र में प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह अवसर सभी के लिए भावनात्मक क्षण की तरह  सभी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हम सभी ने एक-दूसरे को बधाई व शुभकामनाएँ देकर अपनी प्रसन्नता प्रकट की।