मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 जुलाई 2023, ब्लॉक मुख्यालय मालखरौदा के सद्भावना भवन में कांग्रेस पार्टी के बूथ चलो अभियान का प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल अबकारी मंत्री कवासी लखमा। उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा में केवल दो पार्टी के बीच लड़ाई होगा एक जिस पार्टी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पैदा हुए हैं दूसरा जो कि नाथूराम गोडसे का समर्थन करते हैं। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है जहां के किसान भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में कर्ज में डूब गए थे जिनको कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कर्जा माफ का वादा किया था जिसे सरकार बनते ही पूरा कर दिखाया। कांग्रेस पार्टी इंदिरा राजीव गांधी की कुर्बानी देने वाली पार्टी है तो दूसरी और पूरे 5 साल छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने वादे अनुसार 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदा जबकि इस बार पार्टी 2800 रुपये क्विंटल में धान खरीदी की जाएगा साथ ही 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जाएगा। इसका प्रचार प्रसार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर करने को कहा इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब पेट्रोल 60 रुपये डीजल 50 गैस 400 रुपया राहर दाल 80 रुपए किलो जबकि खाने का तेल 80 रुपये लीटर में मिलता था लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है 100 से150 रुपए में लीटर एवं किलो में वही सामान मिल रहा है इससे गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पांचों राज्यों में जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी ऐसे मैं सभी कार्यकर्ता को भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं तथा चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा ताकि आगामी विधानसभा में चंद्रपुर विधानसभा में जीत हासील किया जा सके। इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष कुमार जितेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व विधायक चैन सिंह सामले सहित बड़ी संख्या में बूथ स्तर के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।