मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 02 जुलाई 2023,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का विस्तार किया। उन्होंने मुख्यमंत्री मितान योजना का सभी नगर पालिकाओं में शुभारंभ किया। इससे मुंगेली नगर पालिका के नागरिक भी लाभान्वित होंगे। मितान योजना के तहत श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं की सुविधा घर बैठे हितग्राहियों को मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (UIPA) का भी शुभारंभ किया,जिसमें मुंगेली नगर पालिका परिषद भी शामिल है। इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व - सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) का भी विस्तार किया। जिसके तहत मुंगेली जिले को भी एक और मोबाईल मेडिकल यूनिट की सौगात मिली। बता दें कि जिले में दो मोबाईल मेडिकल यूनिट बस पहले से संचालित है, इसे मिलाकर अब तीन हो जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन हाल में किया गया। इस अवसर पर राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण, कलेक्टर राहुल देव,जिला पंचायत के सीईओ डी.एस.राजपूत,एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो,मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनुभव सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेशिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े। कलेक्टर ने बताया कि शहर के लोगों को महात्मा गांधी शहरी आजीविका पार्क के माध्यम से रोजगार उपलब्ध हो पाएगा, मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम आम नागरिकों को 14545 नंबर पर फोन करने से सरकारी कार्यालयों से प्राप्त होने वाले सुविधाएं घर बैठे प्राप्त हो पाएंगे तथा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से शहर के गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। मंच का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी ने किया।