गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 14 जुलाई 2023, विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के प्रथम स्थानीय क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय से गिरौदपुरी ग्राम वासियों ने उनके द्वारा विगत 03 वर्ष पूर्व संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आमंत्रित रहे जिसमे हमारे सतनामी समाज आयोजन समिति के द्वारा वार्ड नं 05 - 06 के मध्य में सुरक्षित प्रस्तावित स्थल सफरामाता समाधी स्थल तालाब के सामने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराने 10 दस लाख रुपए स्वीकृत की मांग किया गया था। जिसे चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने मंच के माध्यम से घोषणा किया था। जिसको शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने ग्राम वासियों द्वारा आग्रह किया गया हैं। भूषण शास्त्री सहित सतनामी समाज प्रमुख गिरौदपुरी ग्राम वासियों ने उक्त जानकारी देते हुए प्रेस को बताया कि श्री राय के द्वारा संत गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म स्थली से सफरामाता समाधी स्थल तालाब पहुंच मुख्य मार्ग को सुगम बनाने सी सी रोड निर्माण विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति प्रदान कर पूर्ण कराएं गए हैं। इसके अलावा यहां बस्ती में सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों के लिए कोई भवन निर्माण नहीं किया गया हैं। जिनसे विभिन्न जन समस्याओं का सामना करना पड़ता रहा हैं जिसको विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय को गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व पर मुख्य अतिथि आमंत्रित कर अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने 10.00 दस लाख रूपए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा किया गया था। जो अति विलंब हो रहे हैं जबकि भवन निर्माण के लिए सुरक्षित प्रस्तावित स्थल गड्डे उबड़ खाबड़ को समाज के जन सहयोग से मिट्टी डाल कर समतल किया गया हैं। अब सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृति प्रदान करने की अत्यंत आवश्यकता हैं ताकि आगामी संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व 18 दिसंबर 2023 के पूर्व पूर्ण कराया जा सके।