मल्हार के नए चौकी प्रभारी ने प्रभार लेते ही 4 जुआरियो को पकड़ कर किया बड़ी कारवाई

मस्तूरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 14 जुलाई 2023,
जिले बिलासपुर के थाना मस्तूरी के मल्हार पुलिस चौकी के नए प्रभारी ने प्रभार लेते ही 4 जुआरियो को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर मल्हार के गढ़ में पुलिस ने दबिश दी जहाँ जुआ खेल रहे 4 लोग पकड़ में आये तो वही मौके से कई जुआरी भागने में सफल हो गए। गौरतलब है कि पुलिस चौकी के नए प्रभारी मनोज पटेल ने चार्ज लिया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि प्राचीन गढ़ किला के अंदर कुछ लोग जुआ खेल रहे है। जिनको पकड़ने छापा मारा गया मौके से 4 लोग पकड़े गए जिनसे 3510 रुपये नगद व तास के पत्ते बरामद किए गए। पकड़े गए लोगो में भारत कैवर्त पिता महेश्वर कैवर्त, गोविंद कैवर्त पिता साहस कैवर्त,देव कैवर्त पिता रामायण कैवर्त व संदीप पिता तिहारु कैवर्त है जो सभी मल्हार के रहने वाले है। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट 2022 के तहत कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी प्रभारियों को जुआ व सट्टा में अंकुश लगाने के लिए ऐसे कृत्य करने वालो की धरपकड़ करने निर्देश दिए है। इसी कड़ी में क्षेत्र में कार्यवाही हो रही है। जुआ एक्ट में संसोधन के बाद जुआरियो व सट्टेबाजों में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है।