भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 जुलाई 2023, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने नगर पंचायत भटगांव में जिला प्रशासन द्वारा संचालित सारबिला अकादमी निशुल्क कोचिंग संस्थान का किया शुभारंभ। इस अवसर कलेक्टर,एसडीएम,तहसीलदार, नगर पंचायत भटगांव के सीएमओ,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित नगरवासी उपस्थित रहे। श्री राय ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि, इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) एवं समस्त वर्ग के छात्रों के लिए अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करना है ताकि वे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उपस्थित हो सकें और सार्वजनिक/निजी क्षेत्र में उचित नौकरी प्राप्त करने में सफल हो सकें।