शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम तुलसी में पाठ्य पुस्तक गणवेश वितरण कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया

आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 जुलाई 2023,
जिला रायपुर के आरंग विकास खंड के ग्राम तुलसी के शासकीय पूर्व माध्यमिक में मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू उपस्थित हो कर छात्राओं को संबोधित करते बच्चों को सही समय में स्कूल आ कर पढ़ाई के प्रति मन लगा कर पढ़ाई करने का अपील की।  साथ में शिक्षक के बताए मार्ग पर चलना व सत्य की राह पर चलने का आग्रह कर अपने गुरु व बड़ों का कहना मानना इन सभी बातों को कहते हुए छठवीं क्लास में प्रवेश बच्चे को गणवेश व  पाठ्य पुस्तक व मिठाई खिला कर व चंदन लगा कर स्वागत किया साथ में बधाई व शुभकामनाएं दिया। इस कार्यक्रम में उपस्थि सरपंच प्रतिनिधि प्रदेश ध्रुव, उप सरपंच ओंकार साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष विष्णु साहू व साला प्रमुख शिक्षक गणपत राम साहू,आरके साहू,जेआर साहू,युवा नेता गौठान अध्यक्ष सुखू राम साहू महेंद्र यादव,युवा मितान क्लब अध्यक्ष ललित साहू,ग्रामीण सचिव श्याम लाल साहू व सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित हो कर बड़े उत्साह के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया।