डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 जुलाई 2023,
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर शोभाराम बघेल के अनुशंसा से उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम पटेवा व्यवसायिक परिसर निर्माण 8.00 लाख , खजरी समुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, महरुमखुर्द पीडीएस भवन निर्माण 2.00 लाख, महरुमखुर्द पंचायत भवन निर्माण हेतु 4.00 लाख, हरडुवा महिला भवन समुदायिक भवन हेतु 3.00 लाख, ग्राम कुवारझोरकी ग्राम पंचायत कलेवा सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 12 , 13 में 10.00 लाख, ग्राम कुवारझोरकी ग्राम पंचायत कलेवा मंच छत निर्माण 2.50 लाख, रेंगाकठेरा बखत तालाब सौंदर्यीकरण 10.00 लाख, बोईरडीह समुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 6.50 लाख, बोईरडीह व्यवसायिक परिसर निर्माण 8.00 लाख, उपरवाह आहाता निर्माण समुदायिक भवन यादव पारा 3.50 लाख, गोपालपुर ज्योति कक्ष निर्माण शीतला के पास 6.00 लाख, गोपालपुर समुदायिक भवन निर्माण मुपारा 6:30 लाख , कांकेतारा समुदायिक भवन निर्माण सिन्हा पारा 6.50 लाख रूपए स्वीकृति प्रदान किया गया हैं।
डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत
ग्राम नागतराई समुदायिक भवन निर्माण सिन्हा पारा 6.50 लाख, ढारा समुदायिक भवन निर्माण पटेल पारा 6.50 लाख, ढारा समुदायिक भवन मरम्मत लोधी पारा 3.00 लाख रूपए स्वीकृति दी गई हैं।
खैरागढ़ ब्लॉक अंतर्गत
ग्राम -मुढ़ीपार अहाता निर्माण सामुदायिक भवन यादव पारा 3.00 लाख , बनबोड ग्राम पंचायत भंडारपुर समुदायिक भवन निर्माण यादव पारा 6.50 लाख , ग्राम सलगापाठ उरईडबरी समुदाय भवन निर्माण यादव पारा 6.50 लाख रूपए की विकास कार्यों की राशि स्वीकृति दिलाई गई है। निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने पर रतन यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, श्रीमती हनसा सिन्हा अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमल दास साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुड़ी पर श्रीमती आरती महोबिया अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुदीपार सुरेश सिन्हा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगढ़ श्रीमती लता बाई साहू अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगढ़,सौरभ वैष्णव युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष डोंगरगढ़ अध्यक्ष सिन्हा समाज , अध्यक्ष यादव समाज विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के जन मानस एवं जन प्रतिनिधियों ने विधायक श्री बघेल का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से
रामजी साहू ,निज सहायक विधायक डोंगरगढ़ ने दी है।