टेड़ीभदरा के नवनिर्वाचित सरपंच व ग्रामवासियो ने चंद्रदेव प्रसाद राय के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया

भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 02 जुलाई 2023,
ग्राम पंचायत टेड़ीभदरा के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती प्रेम कुमारी धनेश्वर कुमार नारंग एवं ग्रामवासियो ने कांग्रेस की रीति नीति विचारो से प्रभावित होकर
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। श्री राय ने सभी को मिठाई खिला और कांग्रेस का गमछा पहना कर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। 25 वर्ष 05 वर्षीय कार्यकाल के बाद ग्राम पंचायत टेड़ीभदरा के आश्रित ग्राम गगोरी (टाडा)से श्रीमती प्रेम कुमारी धनेश्वर कुमार नारंग को    सरपंच चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।