छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की तैयारी जनपद पंचायत आरंग सभागार में अध्यक्ष,एस.डी.एम.ने ली बैठक

आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 12 जुलाई 2023,
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 17 जुलाई से 22 जुलाई ग्राम पंचायत स्तर पर तैयारी के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार ब्लाक स्तरीय बैठक लिए जा रहे है। इस कड़ी में जनपद पंचायत आरंग सभागार में ब्लॉक के पूरे ग्रामीण अंचल के राजीव मितान क्लब अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष की बैठक लिया गया, जिसमे जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन,अनुभागिय अधिकारी अतुल विश्वकर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कौशिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पारंपरिक खेल से ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा। खेल से पूर्व ग्राउंड तैयारी,खिलाड़ियों को पूर्व में सूचना प्रेषित करना,ज्यादा से ज्यादा महिला समूह एवं स्कूली बच्चों को प्रतिभागी के रूप में शामिल करना।  स्थानीय जन प्रतिनिधियों को पुरस्कार वितरण के लिए निमंत्रण देना,जिसे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। अनुभागीय अधिकारी ने कहा कि खेल के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से राजीव मितान क्लब को पूरी तरह से सजग रहना, शासन के गाइडलाइन को पूरी तरीके से पालन करना, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल जिस दिन शुरुआत होगा, उसी दिन हरेली तिहार भी मनाया जाएगा, जो परंपरागत हरेली तिहार को गौठान में हल पूजा, गेड़ी दौड़ एवं छत्तीसगढ़ी परंपरा के साथ पूजा अर्चना साथ की जायेगा। छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेल दो श्रेणियों, टीम और एकल में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में टीम वर्ग में गिल्ली डंडा, पित्तल, सांखली, लंगड़ी दौड़, कबड्‌डी, खो-खो, रस्साकशी और बंटी (कांचा) जैसे खेलों को शामिल किया गया है।  वहीं एकल वर्ग के खेलों में बिल्लस, फुगड़ी, गाड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती शामिल हैं।कार्यक्रम में ब्लॉक के आए हुए राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष,सचिव उपस्थित रहे।