चौकी अड़भार थाना मालखरौदा द्वारा मोबाईल पैसे लुटेरे मारपीट गाली गलौज मामले में की गई करवाई


मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 12 जुलाई 2023,
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि गत दिनांक 09.07.2023 को प्रार्थी अरथ राम राठौर पिता महावर राठौर उम्र 60 वर्ष साकिन हालाहुली थाना खरसिया जिला रायगढ़ एवं 10.07.2023 को प्रार्थी सौरभ ढेढे पिता फिरतु राम ढेढ उम्र 26 वर्ष साकिन टाटा चौकी अडभार जिला सक्ती को बोकरेल नहर पुल के पास दो मोटर सायकल से 5 - 6 लोगों के द्वारा रास्ता रोक कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर रुपये पैसे एवं मोबाईल को लूट कर भाग जाने की प्रार्थीयों के द्वारा चौकी अडभार में पृथक - पृथक रिपोर्ट दर्ज कराया गया। घटना को तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती (भा.पु.से.) एम. आर.आहिरे,अति पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को अवगत कराया गया था जो वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा त्वरीत कार्यवाही हेतु क्षेत्र में हो रहे लूटपाट एवं चोरों की पतासाजी कर गिरफतार करने के आदेशित होने पर उप निरी.योगेश पटेल के नेतृत्व में सहा.उप निरी श्याम लाल पैकरा एवं हमराह स्टाफ के रवाना हो कर घटना स्थल एवं आस पास के क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग के जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पोता के कुछ लोगों के द्वारा अड़भार,फगुरम, मालखरौदा के क्षेत्र में लूटपाट करने की सूचना पर ग्राम पोता हमराह स्टाफ के रवाना हुआ। जहां उक्त आरोपीयों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सभी मिलकर ग्राम बोकरेल नहर पुल के पास घटना दिनांक समय एवं पूर्व में दो अलग - अलग मोटर सायकल में जा कर मारपीट कर लूटपाट कर मोटर सायकल से भाग जाना रखना स्वीकार किये एवं लूटपाट किये मोबाईल एवं नगदी रकम को बरामद करा देना बताये। जिसमे 01 गिरधर उर्फ राजगीर बैरागी पिता स्व सीताराम उम्र 34 वर्ष, 02. राजू निषाद पिता राज कुमार निषाद उम्र 20 वर्ष, 03. ओम केंवट पिता बसंत केवट उम्र 20 वर्ष, 04 रोशन कुमार केवट पिता वेद प्रकाश केवट उम्र 21 वर्ष 05 रेशम केंवट पिता मंगलू राम केवट उम्र 19 वर्ष सभी साकिन ग्राम पोता थाना मालखरौदा जिला सक्ती से घटना में प्रयुक्त एक पल्सर एवं एच एफ डिलक्स मोटर सायकल, एक नग मोबाईल एवं नगदी रकम 5000 रूपये को जप्त किया गया। उपरोक्त आरोपियो को विधिवत गत दिनांक 10.07.2022 को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में उनि योगेश पटेल,सहा.सउनि श्याम लाल पैकरा,आर.राजेश धिरहे, सत्येंद्र राठौर, अशोक साहू, राजेश साहू, महेश मधुकर सुरेंद्र कंवर, रूपेश कंवर, मोती गोपाल, उमेश सिंदार का सराहनीय योगदान रहा।