ग्राम पंचायत बया में जन प्रतिनिधियों के आतिथ्य में जोन स्तर का खेल का हुआ शुभारंभ


गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 31 जुलाई 2023, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जोन स्तर का खेल विकास खंड कसडोल जिला बलौदा बाजार के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बया में आयोजित हुआ खेल में 7 ग्राम पंचायत के खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया। जिसमें ग्राम बया, चेचरापाली, रंगोंरा, डुमरपाली, कुरकुटी, नरधा, धमलपुरा, तेन्दुचूवा, रिकोखुर्द, मेटकुला, कोसमसरा, देवपुर, पकरीद, नवाडीह के खिलाड़ियों ने भाग लिए। खेल प्रारंभ से पहले सभी अतिथि खिलाड़ीयों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ राज्य गीत गाया गया। विभिन्न खेल कराया गया जिसमें फुगड़ी, खोखो कबड्डी,बांटी, 100 मीटर दौड़, लंगडी दौड़,गेड़ी दौड़, रस्सी कूद,भंवरा आदि खेल कराया गया। जिसमे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रतिनिधि वनोपज संघ रायपुर एवं सरपंच प्रतिनिधि बया मनीराम पंकज, विशिष्ट अतिथि खीर प्रसाद चौधरी लघु वनोपज अध्यक्ष बया एवं क़ृषि साख सहकारी समिति अध्यक्ष मोहित चौधरी, कुरकुटी सरपंच पंडेवा चौहान द्वारा खिलाड़ियों को मोटिवेट किया गया एवं छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उद्देश्य खिलाड़ियों को बताया गया। उक्त आयोजन में विषेष रूप से पहुंच कर सम्माननीय पदाधिकारी गण, 07 ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव, 07 ग्रामों के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गण, सदस्य गण विद्यालय से शिक्षक गण जन प्रतिनिधि नागरिक गण एवं समस्त खिलाड़ी‌ पहुंचे हुए थे।