मस्तूरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 जुलाई 2023, मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत गतौरा में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने राजीव युवा मितान क्लब स्तरीय आयोजित “छत्तीसगढ़िया ओलंपिक” का शुभारंभ कर गौठान में आयोजित “हरेली तिहार” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी व कृषि औजारों की पूजा-अर्चना कर खिलाड़ियों संग गिल्ली डंडा भंवरा बाटी और रस्साकशी खेल कर बचपन की यादों को ताजा किया। पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने उद्बोधन में कहा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में “छत्तीसगढ़िया ओलंपिक” का शंखनाद हो चुका है, जिन खेलों को हम अपनी स्मृति में संजोए हुए थे उन्हें आज फिर से देखने – खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलकूद को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। यह पारंपरिक और ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ सरकार का अभिनव पहल है। जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे ने स्वागत भाषण देते हुए विस्तार पूर्वक शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। छत्तीसगढ़ शासन हरेली पर्व के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने के कारण छत्तीसगढ़ी खेल का आयोजन कर रहे हैं आप सभी को हरेली पर्व के बधाई एवं शुभकामनाएं। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनारायण राठौर तथा चित्रकांत श्रीवास ने सभी को संबोधित किया। इस दौरान राजेंद्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड, प्रेमचंद जायसी उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी रामनारायण राठौर, चित्रकांत श्रीवास एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार लहरें, महेंद्र गंगोत्री, ब्रह्मदेव ठाकुर, रामशंकर श्रीवास, देवी कुर्रे, देवसिंह पोर्ते, गुड्डू राठौर, नरेंद्र दिनकर , सोमनाथ राठौर सहित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य,गौठान समिति के सदस्य,महिला समिति के सदस्य एवं ग्राम वासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।