स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़ शाला प्रवेशोत्सव,निशुल्क साइकिल वितरण समारोहमें शामिल हुए उत्तरी गणपत जांगड़े


सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 10 जुलाई 2023,
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव,निशुल्क साइकिल वितरण समारोह,उत्कृष्ट छात्र छात्राएं के सम्मान समारोह के अवसर पर श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण शामिल हो कर नन्हे बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन की। साथ ही पुस्तक वितरण किए एवं कक्षा नववी के छात्राओं को सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण किए साथ ही विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
 इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर विद्यालय परिवार का आभार प्रकट करते हुए समस्त बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्धकी,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सोनी बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े ,नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार,कांग्रेस महामंत्री गोल्डी नायक  एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।