फर्जी तरीके से महिला के नाम कर दी 03 डिसमिल जमीन,एसपी ने फरार आरोपी की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए देने पुरस्कार की घोषणा किया

सक्ती (छत्तीसगढ़ महिमा)। 10 जुलाई 2023,
जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र राजस्व अभिलेख में कूटरचना कर 03 डिसमिल जमीन को एक महिला के नाम पर दर्ज कराने वाले हल्का पटवारी कुंज बिहारी बैसवाड़े के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक,सक्ती निवासी हेमलता बंसल ने राजस्व अभिलेख में कूटरचना कर खसरा नंबर 131/35 रकबा 03 डिसमिल जमीन को अपने नाम पर दर्ज करा लिया। हल्का पटवारी कुंज बिहारी बैसवाड़े कूटरचना कर बिना न्यायालय के आदेश के राजस्व अभिलेख में आरोपी हेमलता बंसल के नाम पर जमीन दर्ज कर दी। जिसके बाद ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होते ही आरोपी पटवारी कुंज बिहारी बैसवाड़े फरार हो गया,जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। एसपी एम.आर.आहिरे ने फरार आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा किया है। एसपी ने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक सक्ती का होगा। पुलिस अधीक्षक सक्ती के मोबाइल नंबर 9479194854 और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9479189616 पर आरोपी के बारे में सूचना दिए जा सकते है।