बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 जुलाई 2023,
बिलाईगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत खुरसुला के जंगल में बीते दिनों भालू के हमले से पवन सिंह की दर्दनाक मौत हो गए थे। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रगट करते हुए तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 25000/- (पच्चीस हजार रूपए) उनके परिजनों को दिया गया। इसके बाद मृतक के पत्नी श्रीमती शांति बाई को गत दिनों विधायक कार्यालय बिलाईगढ़ में संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय ने आसिफ खान रेंजर सहित वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सहायता राशि - 575000/- (पांच लाख पचहत्तर हजार) रूपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर सुश्री लता जाटवर,चौलेश्वर चंद्राकर, युधिष्ठिर नायक,भागवत साहू, हेमंत दुबे, परमानंद साहू सहित अन्य कांग्रेसी नेता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।