डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 जुलाई 2023, विधायक भुवनेश्वर शोभाराम बघेल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल कर डोंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के विविध सामाजिक भवनों हेतु मांग पत्र प्रस्तुत की जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्माण विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृति प्रदान किया।
स्वीकृत भवनों में - छत्तीसगढ़ कनौजिया स्वर्णकार समाज डोंगरगढ को 10 लाख रुपये,महाराष्ट्रीयन तेली समाज डोंगरगढ़ को 10 लाख रूपए, मंडल साहू समिति पटेवा विकास खंड राजनांदगांव को 10 लाख रूपए, राजपूत क्षत्रिय उप समिति डूंगरगढ को सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया गया हैं। सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उपरोक्त स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है। उक्त जानकारी प्रेस को रामजी साहू निज सहायक, विधायक डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़
ने दी।