बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 जुलाई 2023, नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह में प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन के पास नवा तालाब नहर पार पास श्रवण कुमार सतनाम प्रचारक,संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के द्वारा मांग पर चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छ.ग.शासन के अनुशंसा पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण द्वारा मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य राशि 02.00 लाख,नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यकरण 02.00 लाख, सामुदायिक भवन 05.00 लाख,पुलिया निर्माण 01.00 लाख विकास कार्यों के लिए कुल 10.00 दस लाख रूपए 2022 में राशि स्वीकृति प्रदान किया गया था।
जिसको निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच दीपेन्द्र कुमार जाटवर द्वारा अविलंब समय बाद भी उक्त निर्माण विकास कार्यों को अधूरे पड़े छोड़ दिए गए थे।
श्रवण कुमार सतनाम प्रचारक संपादक के द्वारा गत दिनों 03.04.2023 को अवगत करा लोकार्पण के संदर्भ में पत्र प्रेषित कर उक्त निर्माण स्थल पर समतलीकरण नहीं होने से टूट फुट जर्जर हालत में तब्दील के कगार पर पहुंच गए थे। जिसको गंभीरता से लेते हुए सतनाम प्रचारक संपादक श्रवण कुमार को मिट्टी राबिस से समतलीकरण करा सुव्यवस्थित करने कहा गया तब 50 ट्रीप मिटटी और 05 ट्रीप राबिस बिछाई गई। जिस संबंध में एसडीएम बिलाईगढ़ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए अविलंब समय बाद जिसके परिपालन में जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के जांच दल गठित किया गया।
जिसमें श्री वर्मा एसडीओ,अभियंता रितेश कुमार यादव, गजेंद्र साहू पंचायत इंस्पेक्टर द्वारा गत दिनों 21.07. 2023 को निरीक्षण कर 01 सप्ताह अंतर्गत मिनीमाता प्रतिमा की टूट फुट मरम्मत,जोड़ा जैतखाम के चबूतरे के टाईल्स चबूतरे पानी भराव को सुधार,सामुदायिक भवन अंदर दरवाजे की पेंटिंग,दीवाल की पोताई,फ्लोरिंग मरम्मत, पुलिया निर्माण नहर के पास टूट फुट की मरम्मत अधूरे पड़े कार्य को शीघ्र पूरा करा संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री राय से लोकार्पण करवाने की निर्देश दिए गए। तथा सामुदायिक भवन के गेट पर सतनाम प्रचारक संपादक श्रवण कुमार द्वारा असामाजिक तत्वों द्वारा मांस मंदिरा सेवन कर अस्वच्छता फैलाने पर गत दिनों ताले टूटे हुए गेट लगे रस्सी से बंधे असुरक्षित हालत में पड़े थे। जिसके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए ताले लगाएं थे उसे जांच दल के समक्ष निरीक्षण में ताले खोल कर सतनाम प्रचारक संपादक श्रवण कुमार को ताला अपने पास रख,सरपंच को नए ताले लगाएं जाने कहा गया।
*सरपंच के संरक्षण में धार्मिक स्थल बन रहे
असामाजिक तत्वों का अड्डा *
गत दिनों सामुदायिक भवन के गेट पर सरपंच को ताला लगा सुरक्षित कर अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण करने के निर्देश जांच दल के अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था।
जिसके कई कई दिन बीत जाने के बाद सरपंच द्वारा गेट पर ताला चाबी न लगा असुरक्षित खुला छोड़ने पर शाम रात्रि को असामाजिक तत्वों का अड्डा मांस मंदिरा सेवन के लिए उपयोग कर दुरूपयोग सरपंच के संरक्षण में किए जा रहे हैं। इसके पूर्व में ताले गेट से टूटे गायब रस्सी बंधी असुरक्षित महुआ शराब के पालीथीन डिस्पोजल देशी शराब के शीशी सामुदायिक भवन अंदर पड़े अस्वच्छता फैले हुए देख सतनाम प्रचारक संपादक श्रवण कुमार द्वारा साफ सफाई करा सुरक्षा के लिए गेट पर ताला लगा दिया गया था,तब सुरक्षित था।
मुख्य बस्ती में सांस्कृतिक रंग मंच,मंगल भवन, रंग मंच, जैतखाम शासकीय राशि से स्वीकृत निर्माण स्थलों पर सरपंच के संरक्षण में सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन मुख्य स्थल पर ग्राम के कुछेक लोगों द्वारा कब्जा कर अपने निजी जीवन यापन भरण पोषण करने रहवासी निस्तार के रूप में उपयोग किया जा रहा हैं।
जिसको लेकर ग्राम पंचायत के मुख्या सरपंच के द्वारा कोई ध्यान नहीं दे कर उन्हे संरक्षण देने का काम किया जा रहा हैं। ये सच्चाई किसी से नहीं छिपा है मौके पर भली भांति यहां की गतिविधियों सरपंच के रवैयों को देखा जा सकता हैं।
* संसदीय सचिव श्री राय को कराया गया अवगत मिनीमाता के पुण्यतिथि पर करेंगे लोकार्पण*
संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय को श्रवण कुमार सतनाम प्रचारक,संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर के द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में आपके द्वारा मिनीमाता की पुण्यतिथि 11 अगस्त 2023 को लोकार्पण करने आश्वासन दिया गया था। आपके द्वारा कहा गया था कि सरपंच द्वारा अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने के बाद शीघ्र अवगत कराने पर अविलंब समय से प्रभावित पड़े कार्य को लोकार्पण कर सतनाम प्रचार प्रसार सत्संग सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान जनहित प्रेस कार्यालय संचालन प्रभावित को प्रगति प्रदान करने सहमति दिए गए हैं।