मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 जून 2023,
जिले में बड़ती जन संख्या को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका स्लोगन ’’आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प’’ है। कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से जन संख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के सफलता के लिये परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखा कर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को रोकने के साथ माता एवं शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ खण्ड स्तर पर विभिन्न ग्रामों में पहुँचेगी, जहां लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा परिवार नियोजन के साधन इजी पिल्स, गर्भ निरोधक, छाया आदि साधनों का वितरण मैदानी कार्यकताओं आर.एच.ओ., मितानिनों द्वारा किया जाएगा। परिवार नियोजन के प्रचार-प्रसार के हेतु ग्राम स्तर पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, जिला एवं परिवार कल्याण अधिकारी एम.डी. तेंदवे,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, एवं जिला आर.एम.एन.सी.एच.ए सलाहकार डाॅ सोनाली मेश्राम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।