रामाकापा मुंगेली में मनाया गया प्रवेश उत्सव

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 जून 2023,
 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के योजना अनुरूप पूरे छत्तीसगढ़ में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है आज मुंगेली विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रामाकापा में नव प्रवेशी छात्र एवं छात्राओं को जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ रामकुमार साहू के द्वारा गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर एवं ड्रेस तथा पुस्तक वितरण कर प्रवेश दिलाया गया राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छात्र एवं छात्राओं के लिए कापी, पेन, कंपास,पानी बॉटल आदि का भी वितरण किया गया श्री साहू के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के संदेश का वाचन किया गया पहली से पांचवी तक के सभी छात्र छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल आने तथा अच्छे से पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कहा मुख्यमंत्री जी के योजनाओं के बारे में बताया गया इस अवसर पर प्रधान पाठक सुनीता बाजोरिया, रश्मि सिंह क्षत्रिय, किरण सोनी,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष आशीष दिवाकर, सह सचिव संजय दिवाकर, सूरज आनंद, लाल जी मिरे, मोहर दास, बालक दास सहित पालक गण भारी संख्या में शामिल हुए।