आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सक्ती को सौंपा ज्ञापन

सक्ती (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 जून 2023,
जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेकेलकला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से शौंचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 4 लाख 80 हजार रूपये भुगतान करने की मांग।
 आम आदमी पार्टी जैजैपुर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सक्ती को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेकेलकला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से वर्ष 2018-19 में स्वयं की व्यय से शौंचालय निर्माण कराया गया था। जिसकी कुल राशि 4 लाख 80 हजार रूपये का भुगतान सरपंच व सचिव द्वारा आज दिनांक तक नहीं किया गया है। जीवन लाल साहू जिलाध्यक्ष ने बताया है कि विषय की गंभीरता को देखते हुए गत दिनांक 18-10-2019 को जांच भी हो चुकी है। जिसमें जांच अधिकारी एस.आर.पात्रे सहा.आ.ले.परी.करा. अधिकारी, के.पी.दिव्य सहा.आ.ले.परी.करा.अधिकारी, श्रीमती रेशमा मनहर सहा.वि.वि.अधिकारी,अनिल कुमार निराला सचिव जांच अधिकारी रहे थे।
भरत लाल साहू जिला महामंत्री ने बताया है कि उक्त विषय में सरपंच व सचिव द्वारा अनियमितता कर राशि का आहरण कर लिया गया है। जिसमें पंचायती राज अधिनियम के तहत दोषी ब्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई होना आवश्यक है। चंदन धीवर आप नेता ने बताया है कि उक्त विषय को लेकर सीईओ जैजैपुर को गत दिनों 7 जून 2023 को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की गई थी। परंतु आज दिनांक तक किसी तरह से कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जो कि कई सवालों को जन्म देती है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के विन्देश राठौर लोकसभा अध्यक्ष,जीवन लाल साहू जिलाध्यक्ष सक्ती,भरत लाल साहू जिला महामंत्री,दादूराम मनहर जिलाध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ,रूपेन्द्र सिंह बघेल जिला सचिव एससी प्रकोष्ठ,विजय मौर्य जिलाध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ, टिकेश्वर चंद्रा जिलाध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ,राधेश्याम बरेठ जिला कोषाध्यक्ष,धनेश्वर प्रसाद साहू मीडिया प्रभारी सहित चंदन धीवर,बाबूलाल यादव,भागवत साहू,देवेन्द्र धीवर,घसिया राम कुर्रे,सरोज यादव,राम किशन आदित्य, नरहरि बघेल,लविस तथा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सक्ती से निवेदन करते हुए जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेकेलकला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से शौंचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 4 लाख 80 हजार रूपये भुगतान करने तथा दोषी ब्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।