कलेक्टर और विधायक ने बेटी को प्रदान किया राशन कार्ड : अब पिता प्रेमदास को आयुष्मान कार्ड से मिलेगा 5 लाख तक निशुल्क ईलाज

कलेक्टर और विधायक ने बेटी को प्रदान किया राशन कार्ड : अब पिता प्रेमदास को आयुष्मान कार्ड से मिलेगा 5 लाख तक निशुल्क ईलाज

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 जून 2023,
बीमार प्रेमदास के इलाज के प्रति कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी और सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े की संवेदनशीलता।
 कलेक्टर कक्ष सारंगढ़ में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े और कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने बरमकेला विकास खंड के विक्रमपाली निवासी प्रेमदास मानिकपुरी के अन्त्योदय राशन कार्ड को उनके बेटी को प्रदान किया गया। प्रेमदास मानिकपुरी पिता सुकलाल मानिकपुरी किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, जो कि गत दिनों जनवरी 2023 से जिला अस्पताल रायगढ़ और बालाजी मेट्रो हॉस्पीटल रायगढ़ में ईलाज करा चुका है। प्रेमदास का अब अन्त्योदय राशन कार्ड बनने के बाद आयुष्मान कार्ड भी शीघ्र बन जाएगा, जिससे वह 05 लाख रूपये तक का निःशुल्क ईलाज करवा सकता है। हितग्राही प्रेमदास ने कलेक्टर और सारंगढ़ विधायक को धन्यवाद दिया और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, जन प्रतिनिगण एवं खाद्य विभाग के अधिकारी - कर्मचारी गण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि किडनी के गंभीर बीमारी से ग्रसित प्रेमदास का सामान्य कार्ड से अब तक 05 लाख का ईलाज हो चुका है। अब उनके ईलाज के लिए और पैसों की अत्यंत आवश्यकता था। इस समस्या के निराकरण के लिए गंभीर बीमारी अंतर्गत प्रेमदास का अंत्योदय राशन कार्ड बनाया गया है अब फिर से नया आयुष्मान कार्ड बनेगा जिससे 05 लाख तक का ईलाज हो जाएगा।