मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 04 जून 2023, जिला सक्ती के चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार यादव ने ग्राम पंचायत पोता में श्री रूद्र महायज्ञ का भूमिपूजन किया। ग्राम वासियों ने विधायक श्री यादव को तराजू में लड्डू से तौला गया। इस अवसर पर इतवारी यादव सरपंच, पुरूषोंतम यादव,राजा जितेंद्र बहादुर सिंह सरपंच संघ मालखरौदा, रूपेश कुमार गबेल सरपंच ग्राम पंचायत पोता, हरियर कुर्रे, गुरु यादव,हरी यादव, मंगलु यादव, फुलसाय यादव, गजेंद्र बहादुर सिंह यादव संवाददाता मालखरौदा सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण और जन प्रतिनिधि गण,ग्राम वासी अधिक संख्या में उपस्थिति रहे थे।