बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 04 जून 2023, विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के माटी पुत्र डॉ.हेमचंद्र जांगडे ने अपने पिता श्री रेशम लाल जांगड़े पर पीएचडी कर रचा इतिहास। गत दिनों 24 मई को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 26 वे दीक्षांत समारोह में नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के ग्राम परसाडीह के रहने वाले डॉ.हेमचंद्र जांगडे को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया। उन्होंने अपने पिता श्री रेशम लाल जांगड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अधिवक्ता, प्रथम अंतरिम सांसद सदस्य, संविधान निर्माण कमेटी सदस्य,पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद रहे जिनके जीवन पर पीएचडी किया है। हेमचंद जांगड़े पूर्व सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग रायपुर के रहे हैं।