चंद्रदेव प्रसाद राय अंतराष्ट्रीय योग दिवस जिला जांजगीर चाम्पा में शामिल हुए

जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 जून 2023, 
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला जांजगीर चाम्पा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए इससे हमारा शरीर निरोग रहता है। इस दौड़ भाग की जिंदगी में हमें कुछ समय अपने आप के लिए भी निकालनी चाहिए और योगाभ्यास कर शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए। अगर हमारा शरीर ही स्वस्थ नहीं रहेगा तो हम काम कैसे करेंगे। निरंतर योग अभ्यास से बड़े से बड़े बीमारी भी दूर हो जाता है। कार्यक्रम में शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल,कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी,एसपी विजय अग्रवाल,जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू जिला पंचायत सीईओ ज्योति पटेल,डॉ दिलीप अनंत, सुरेंद्र भार्गव सहित जिला अधिकारियों नगरवासी एवं जनप्रतिनिधि अधिक संख्या में शामिल हुए।