सीसी रोड का घटिया निर्माण वार्ड 5-6 कोटमी सोनार

  


(छत्तीसगढ़महिमा न्यूज़ अकलतरा /गंगा प्रसाद मल्होत्रा) ग्रामीण क्षेत्र में सी सी रोड निर्माण कार्य में गुणवत्ता को किस कदर ताक पर रख दिया जाता है, ऐसा ही एक मामला यहां सामने आया है, जो जांजगीर चाम्पा जिला के अकलतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार के वार्ड नंबर 5 व 6 में सी सी रोड निर्माण का है, जहा पर अजय साहू ठेकेदार के द्वारा सीसी रोड में घटिया स्तर के सामग्रियों और मानको के अनुरूप निर्माण कार्य कराया गया  है। शासन से प्राप्त राशि का दुरुपयोग करते हुऐ गांव के जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी शासन की योजनाओं को पलीता लगाते हुऐ मनमर्जी से निर्माण कार्य कराये हैं । जहा न तो नाली का निर्माण कराया है और न ही गली को नाली का पानी फैलाव अधिक होने से घरों में घुस रहा है वैसे ही बरसात आ गया पानी अब सीधे ग्रामीणों के घर के अन्दर घुसने में मचबुर हो जायेगा, गाव का सरपंच और सचिव भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है, और तो और सरपंच प्रतिनिधि बलराम नेताम ईद का चाँद बना हुआ है, न तो इनसे मुलाकात होता है और न ही इनसे सम्पर्क हो पाता है वैसे ही सचिव है जब भी इनसे सम्पर्क करने की कोशिश किया जाये तो टाल मटोल करता रहता है,  निर्माण कार्य लगभग आधा अधुरा पूर्ण हो चुका है, जिसका कोर कटिंग भी हो चुका है, ऐसे में अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा निरीक्षण न किया जाना जिम्मेदार अधिकारियों की मिलिभगत के संदेह को भी जन्म दे रहा है। निर्माण स्थल पर जांच करने पहुंचे इंजीनियर के द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में निर्माण कार्य सही पाया गया। ग्रामीणों का कहना है की गली का निर्माण सही तरीके से नहीं हुआ है निर्माण कार्य को लेकर जिस प्रकार से बातें सामने निकल कर आ रही है कहीं ना कहीं शासन की योजना को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है।


वर्जन-

हमने सीसी रोड का निरीक्षण करने गए थे कही न कही सही तरीका से कार्य नहीं हो पाया है सीसी रोड का कोर कटिंग होने के पश्चात ही कार्यवाही की जाएगी 

इंजी. जोशी (जनपद पंचायत अकलतरा)